Haryana: तालाब में गिरा मासूम, गिरता देख मां की चीखें निकली... लोगों ने ऐसे बचाया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 11:43 AM (IST)

फतेहाबाद: फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में  अपने माता पिता के साथ अस्पताल आया बच्चा तालाब में गिर गया। बच्चे को तालाब में गिरता देख मां की चीखें निकल गई। महिला को चिल्लाता देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चे को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद बच्चे की मां की सांस में सांस आई। 

मामले के मुताबिक गांव हिजरावां कलां निवासी बलविंद्र अपने चार वर्षीय बेटे गुरमुख को लेकर नागरिक अस्पताल में आंखों की जांच करवाने के लिए आया था। बलविंद्र के मुताबिक काफी देर से ओपीडी के बाहर खड़े इंतजार कर रहे थे। उसका बेटा ओपीडी के बाहर ही खड़ा था और अचानक तालाब की तरफ चला गया और ऊपर चढ़ गया। इस दौरान वह तालाब के अंदर गिर गया। बच्चे की मां ने जब दूर से उसे गिरते हुए देखा तो वह उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और मौके पर खड़े लोगों ने तुरंत बाहर निकाल दिया। गनीमत ये रही कि तालाब में पानी कम था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static