खट्टर की अध्यक्षता में शुरू हुई कैबिनेट की अहम बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 12:17 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा सचिवालय में शुरु हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में नगर निगम चुनाव में बंपर जीत के बाद अब जींद उपचुनाव, लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका तैयार किया जा सकता है। हरियाणा में महापौर के चुनाव पर भी चर्चा संभव है।

हरियाणा में जनसंख्या को लेकर भी आज की बैठक में कोई प्लान तैयार किया जा सकता है। बैठक में प्रदेश सरकार की तरफ से आबादी को लेकर कोई नया फार्मूला बनाया जा सकता है। कैबिनेट की बैठक में योजनाओं के जल्द से जल्द क्रियान्वन को लेकर स्थानीय समितियों से भी फीडबैक को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश में घोषणाओं को पूरा करने और लटकी हुई परियोजनाओं पर चर्चा संभव है। हरियाणा कैबिनेट की इस बैठक में हर्बल कॉरपोरेशन को लेकर भी मुहर लग सकती है। गुरूवार को ही मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत दिये थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static