मकान की छत पर बने लोहे के शेड में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 11:02 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना शहर में एक मकान की छत पर लोहे के बने शेड में रखे घरेलू सामान में आग लगने का मामला सामने आया है। गोहाना शहर के बरोदा रोड पर सरकारी हॉस्पिटल के पास एक मकान की छत पर लोहे का शेड बनाया हुआ था उसमें घर का फर्नीचर और जरूरी सामान रखा हुआ था। वहां बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई। 

PunjabKesari

जब पड़ोसियों ने छत से आग का धुंआ उठते हुए देखा तो मकान मालिक को सूचित किया। उसके बाद उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी। उसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन की एक गाड़ी पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने से वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं कांग्रेस के विधायक जगबीर मलिक भी मौके पर पहुंचे और नुक्सान का जायजा लिया।

PunjabKesari
 

मकान मालकिन ने बताया कि सुबह घर के अंदर सो रहे थे, तभी अचानक सुबह पड़ोसियों ने बताया कि आपकी छत में शेड में आग लगी हुई है। घर का फर्नीचर रखा हुआ जो पूरी तरह से जल गया है। हादसे के समय घर पर वह और उसका एक बेटा मौजूद था। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static