चलती सेंट्रो कार में लगी आग, जान नहीं बचा पाया ड्राइवर.. ड्राइविंग सीट पर बैठा जिंदा जला
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 05:01 PM (IST)
नारनौल: जिले में एक सेंट्रो कार में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर बाहर नहीं निकल पाया और कार में ही जिंदा जल गया। ये घटना शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति जल कर राख हो चुका था।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे नंबर 152 डी पर गांव कादीपुरी के पास फ्लाई ओवर पर शनिवार सुबह एक सेंट्रो कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। राजस्थान के सिंघाना के पास हिरवा गांव निवासी कमल किशोर किसी काम से नांगल चौधरी की ओर से रेवाड़ी की ओर जा रहा था। सुबह करीब 4:30 बजे वह कादीपुरी फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो उसकी सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। सुबह की घटना होने के कारण आसपास से कोई उसे बचाने भी नहीं आया। इस रोड से गुजरने वाले लोगों ने जब कार में आग लगी हुई देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी ने आग को काबू पाया। लेकिन तब तक कमल किशोर गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया। कार के नंबरों के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन करके इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे। जल कर कंकाल हो चुके शव को नागरिक अस्पताल भेजा गया है। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।