लापरवाही : एक्सपायरी दवाई लेने से हुई व्यक्ति की मौत, पिछले काफी समय से चल रहा था बीमार
punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 08:45 AM (IST)

पिहोवा : पिछले काफी समय से बीमार चल रहे व्यक्ति की बीती देर रात्रि एक्सपायरी दवाई लेने से मौत ही गई। इसकी जानकारी देते हुए इंचार्ज ए.एस.आई. सुभाष ने बताया कि गत देर रात्रि उन्हें पिहोवा के निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि पिहोवा निवासी व्यक्ति राजेश कुमार की कोई एक्सपायरी दवाई ले लेने से मौत हो गई हैं। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक राजेश कुमार की पत्नी ने बताया कि उसका पति पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। गत देर सांय अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जल्दबाजी में उसके पति राजेश कुमार ने अलमारी में रखी एक्सपायरी दवाई ले ली, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। वे तुरंत उन्हें पिहोवा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां देर रात्रि उसके पति की उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के पीछे किसी का कोई हाथ नही है। पुलिस ने मृतक राजेश कुमार की पत्नी के बयान पर इत्तफाकिया रपट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)