कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 11:52 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत की रतन कालोनी मार्किट प्याऊ मनियारी में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग लग गई।  आग लगनेे से दुकान में रखा डेढ़ से 2 लाख का सामान जलकर राख हो गया। वही दुकानदार निर्मला ने पड़ोस के दो युवकों पर आग लगाने का आरोप लगाए हैं । निर्मला ने बताया कि पड़ोस के घनश्याम और मोनूू उन्हें पहले भी धमकी दे चुके थे। वहीं परिवार ने पुलिस को शिकायत दे दी है ओर सरकर से मुआवजे की मांग की है।
PunjabKesari
रोती -बिलखती निर्मला जिसके घर का गुजारा करने के लिए कॉस्मेटिक की दुकान खोली थी।लेकिन देर रात उसमें किसी ने आग लग गई। हालांकि निर्मला का आरोप पड़ोस के दो युवकों पर हैं। वहीं पुलिस को शिकायत दे दी गई है लेकिन पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल मीडिया के सामने कुछ नहीं बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

static