स्कूटी खड़ी करने को लेकर महिला दुकानदार से मारपीट, घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने मार्केट किया बंद
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 06:47 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के कच्चे क्वार्टर से महिला दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक लड़की बाजार में समान लेने के लिए आई थी और उसने अपनी स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी कर दी, जिसे लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि महिला दुकानदार के साथ लड़की के परिवार वाले मारपीट कर दी,जिससे महिला घायल हो गई। वहीं इस घटना से आक्रोशित होकर दुकानदारों ने पूरी मार्किट को बंद कर दिया है। उनका कहना है कि मामले की निष्पक्षता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत की रहने वाली एक लड़की सोनीपत कच्चे क्वार्टर मार्केट में कुछ सामान लेने के लिए आई थी और उसने अपनी स्कूटी पर कपड़े की दुकान के बाहर खड़ी कर दी। जिसके बाद महिला दुकानदार ने खड़ी करने को लेकर आपत्ति जताई और स्कूटी हटाने के लिए लड़की को कहा, लेकिन लड़की ने महिला दुकानदार के साथ बदतमीजी कर दी। इसके बाद महिला दुकानदार ने लड़की को एक थप्पड़ मार दिया। इस दौरान लड़की वापस घर चली गई।
उसके कुछ देर लड़की अपने घरवालों के साथ पहुंची और महिला दुकानदार के साथ मारपीट की। वहीं इस घटना के बाद कच्चे क्वार्टर मार्केट में रोष है और मार्केट को बंद कर दिया गया है। कच्चे क्वार्टर मार्केट के प्रधान का कहना है कि जब तक मामले में निष्पक्ष जांच नहीं होगी और दोषी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। दुकानों को बंद रखा जाएगा। वहीं कच्चे क्वार्टर मार्केट के सभी दुकानदार सिविल लाइन थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। वहीं पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी कर्मजीत का कहना है कि दोनों मामलों में शिकायत मिली है और मामले में जांच की जा रही है। मामले की जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)