फरीदाबाद में युवक ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 04:06 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : जिले के बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में एक भयानक हादसा हो गया। यहां के रहने वाले राजकुमार चौधरी ने चौदवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार चौधरी उर्फ राजू ने सीकरी स्थित अद्वितम सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले संजय शर्मा और उसके अन्य साथियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट भी लिखा है। मामला पैसे के लेन-देन का लग रहा है।

फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान ले लिए हैं और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पहुंचा दिया है। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)