पानीपत में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, सूप बेचने वाले युवक को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 12:41 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां साइकिल पर सूप बेचने वाले युवक को बस ने कुचल दिया। इस हादसे में युवक का सिर बुरी तरह फट गया। युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों ने आरोपी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक यह मामला बीती रात 10 बजे का है। मृतक युवक पानीपत के तहसील कैम्प में किराए पर रहता था। पिछले करीब 11 साल से पानीपत में रह रहा था और सूप बेचकर गुजारा कर रहा था। फिलहाल पानीपत पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)