AAP सांसद ने संसद में उठाया मंत्री संदीप सिंह का मुद्दा, बोले- मंत्री पर लगे गंभीर आरोपों पर  BJP सरकार मौन क्यों?

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा में  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संदीप पाठक ने यौन शोषण के आरोपों में घिरे हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की मजबूत सरकार बृजभूषण और संदीप सिंह के मामले को लेकर मौन क्यों है। संदीप पाठक ने कहा कि संदीप सिंह और बृजभूषण को भाजपा से क्यों नहीं निकाला जा रहा है। हरियाणा में हमारे पहलवान सड़कों पर धरना दे रहे थे, लेकिन फिर भी पीएम मोदी कुछ नहीं बोले। सारा देश पहलवानों के साथ था, पर पीएम मोदी इस संबंध में कुछ नहीं बोले। वो केवल बृजभूषण को बचाने में लगे हुए थे।



वहीं हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर कई तरह के आरोप लगे है, पर फिर भी वो मंत्री पर पर तैनात है। उनपर योन शोषण के आरोप लगे है, फिर भी सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा सरकार इन 2 लोगों को बचाने का क्यों प्रयास कर रही है। इतनी मजबूत सरकार की क्या मजबूरी है , जो वो इन लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं ले पा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static