सत्ता में आए तो बिजली मीटर उखाड़ कर जोहड़ में फैंक देंगे : अभय चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 10:45 AM (IST)

हिसार(सर्वेश): सत्ता के लिए छटपटा रही इनेलो ने गत दिवस जनता से ताबड़तोड़ वायदे किए। एस.वाई.एल.. के मुद्दे पर जेल भरो आंदोलन के बैनर तले आयोजित रैली में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने वायदों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा के साथ मिलकर सत्ता में आती है तो घरों के बाहर लगाए बिजली के मीटर उखाड़ कर जोहड़ में फैंक दिए जाएंगे। किसान, कमेरे तथा छोटे दुकानदारों का कर्जा माफ किया जाएगा। हर घर से युवाओं को रोजगार देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने गरीब की बेटी की शादी पर 5 लाख रुपए के कन्यादान दिए जाने की योजना लागू करने का भी वायदा किया। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता 15,000 रुपए मासिक व बुढ़ापा पैंशन 2500 रुपए करने का वायदा भी किया। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि आने वाले समय में न कांग्रेस रहेगी और न ही भाजपा। 

ये कैसा जेल भरो आंदोलन!
जेल भरो आंदोलन के नाम पर करीब 5000 लोगों की गिरफ्तारियां की गईं, वह भी दिखावे की। दरअसल इनेलो पार्टी ने रैली तो की लेकिन जेल का कोई सीन नहीं था। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पुलिस के एक डी.एस.पी. जितेंद्र सिंह मंच पर आए और माइक से कहा कि सभी को गिरफ्तार किया जाता है। इसके 2 सैकेंड बाद पीछे खड़े एस.डी.एम. परमजीत चहल आगे आए और कहा कि वह सभी की रिहा करने का आदेश देते हैं। इस ड्रामे के बाद तालियां बज उठीं और रैली खत्म हो गई। कुल मिलाकर गिरफ्तारी और रिहाई भी महज भाषण का हिस्सा बनकर रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static