कांग्रेस की तरह एक म्हारे भी पैदा हो गया सीएम का दावेदार: अभय (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 10:08 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): इंडियन नेशनल लोकदल में चल रहे घमासान के तहत अब इनेलो नेता अभय चौटाला सांसद दुष्यंत चौटाला के ऊपर चुटकी लेने लगे हैं। अभय दुष्यंत का मजाक उड़ाने लगे हैं। हिसार में आज इनेलो-बसपा कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक में अभय ने कांग्रेस पार्टी के बहाने दुष्यंत चौटाला पर चुटकी ली।

अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सीएम के 6 दावेदार हैं, ऐसे ही एक दावेदार म्हारे भी पैदा हो गया। अभय की इस बात पर सभी कार्यकर्ता हंसने लगे। इसके बाद चौटाला ने इनेलो-बसपा गठबंधन की बात की। उन्होंने कहा कि इनेलो-बसपा का गठबंधन कमजोर नहीं है और आने वाले समय में ये गठबंधन सरकार बनायेगा। हिसार मे अभय चौटाला ने कहा कि अब वो जल्द ही एसवाईएल को लेकर दोबारा संघर्ष शुरू करेंगे। वो वादा करते हैं कि सत्ता में आते ही एसवाईएल नहर का निर्माण करवा देंगे।

हिसार में आज इनेलो नेता अभय चौटाला हिसार के देवी लाल सदन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर पार्टी को और ऊपर उठाना है। इनेलो पार्टी में पड़ी पारिवारिक फूट अब जगजाहिर हो रही है। जहां एक ओर इनेलो के नेता रह चुके अजय चौटाला आज तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आए, जिनका स्वागत उनके बेटे सांसद दुष्यंत चौटाला ने किया।

वहीं अजय चौटाला के भाई नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला अपने भाई का स्वागत करने के बजाए कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। बता दें कि गोहाना में हुई हुड़दंगबाजी का जिम्मेवार दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को ठहराते हुए इनेलो ने दोनों को ही पार्टी से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से पार्टी घमासान मचा हुआ है।

 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि, गोहाना रैली में हुल्लड़बाजी करने वाले लोग कांग्रेस और बीजेपी के पेड लोग हैं। इस दौरान अभय चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे रखते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया। वहीं प्रदेश सरकार में बीजेपी के आने से पहले जो वायदे पार्टी ने किए थे, उनको लेकर बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार के वायदों पर विश्वास करके प्रदेश इनकी सरकार तो बना दी लेकिन आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static