फतेहाबाद पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला: बोले- देश में बदलाव का संकेत देगी ''सम्मान दिवस रैली''
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 10:29 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : 25 सितंबर को कैथल में इनेलो की सम्मान दिवस रैली का न्योता देने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर की रैली में इंडिया गठबंधन के 90 फ़ीसदी नेता उपस्थित होंगे और हरियाणा से ही देश में बदलाव के आगाज की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लें।
अभय चौटाला ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तो अखबारों की सुर्खियां कांग्रेस की गुटबाजी की खबरों से भरी होती है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेसियों को एक स्टेज पर इकट्ठा कर दिया जाए तो धारा 302 या 307 लगना तय है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)