नूंह में हिंसा फैलाने वाले भाजपा कार्यकर्ता, उन्हें बजरंग दल का नाम देकर फंसाया: अभय चौटाला
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 03:50 PM (IST)

यमुनानगर (अभिषेक दत्ता): इनेलो महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा ने आज यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई है। यात्रा को देखने और शामिल होने के लिए हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नूंह हिंसा पर पंजाब केसरी से बात करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि यह सरकार की साजिश है, चूंकि चुनाव नजदीक हैं और हरियाणा में बीजेपी का कोई भविष्य नहीं है। बीजेपी ने नूंह में भाईचारा खराब करने की कोशिश की है। हिंसा फैलाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता हैं, जिन्हें उन्होंने बजरंग दल का नाम देकर फंसाया है।
समस्या से जूझ रहे यमुनानगर प्लाईवुड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर इनेलो सत्ता में आती है तो वह इसे औद्योगिक मॉडल टाउनशिप घोषित करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जब ओम प्रकाश चौटाला सरकार ने कृषि आधारित उद्योग के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दिया था। लेकिन वर्तमान सरकार के कुप्रबंधन के कारण 60% प्लाइवुड उद्योग बंद हो गए। पानीपत का हथकरघा उद्योग घाटे में है और यहां तक कि यमुनानगर बल्लारपुर पेपर मिल भी बंद है।
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री कहते हैं कि शून्य भ्रष्टाचार होगा, उसी दिन एक नया घोटाला सामने आ जाता है। भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नए रोजगार का सृजन भ्रष्ट एजेंट के रूप में होता है, जो सरकार के किसी भी विभाग में काम करवाने के लिए दलाल के रूप में काम करते हैं।
जब उनसे हरियाणा में नशीली दवाओं की समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार नशीली दवाओं की प्रवृत्ति को नियंत्रित करने में विफल रही है। ये नशीली दवाइयां युवाओं को नष्ट कर रहीं हैं। यहां तक कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को नियंत्रित करने में भी यह सरकार विफल रही है।
इनेलो के गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर अभय चौटाला ने कि अभी समय बचा है। पार्टी परिवर्तन यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समाप्त हो रही है। गठबंधन पर कोई विचार सितंबर की रैली के बाद होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)