बेसमेंट में मिट्टी में दबने से 2 मजदूरों की हुई मौत, खुदाई के दौरान हुआ हादसा
punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 12:37 PM (IST)
गुरुग्राम (मोहित) : गुरुग्राम के सेक्टर 56 के प्लॉट नंबर डी 323 में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। तभी काम के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। दोनों ही मजदूरों को मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा साथ ही इसकी पूरी जानकारी मृतक के परिवार वालों को भी दे दी गई है। वहीं दोनों ही मजदूरों की पहचान हो गई है जिसमें मलखान और गुड्डों है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और ठेकेदार व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त इस बेसमेंट के निर्माण कार्य में अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे लेकिन जैसे ही मिट्टी गिरी तो यह मजदूर अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए लेकिन मलखान और गुड्डों इस हादसे के दौरान इस मिट्टी में दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद उन्हें इस मिट्टी से बाहर निकाला गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)