हादसा : कार ने साइकिल को मारी टक्कर, 11 साल के बच्चे की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 08:48 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : समीपस्थ गांव पहराजपुर में एक कार चालक ने अपना वाहन तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर साइकिल सवार दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इनमें से एक 11 साल के बच्चे नवीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहराजपुर निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा नवीन एवं उनके यहां रिश्तेदारी में आए गुडियानी निवासी अंकित नामक बच्चा साइकिल से दुकान पर सामान खरीदने जा रहे थे।
इसी दौरान गुडियानी की तरफ से तेजगति से एक कार आई और उसने सीधी टक्कर साइकिल को मार दी। इसमें नवीन व अंकित दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्तपाल ले जाया गया जहां नवीन की मौत हो गई। रोहड़ाई थाना पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)