हिसार के खेदड़ थर्मल प्लांट में हादसा, युवक की गई जान...मुआवजे की मांग पर अड़े कर्मचारी

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 01:34 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के थर्मल प्लांट में देर रात बड़ा हादसा हो गया। बेल्ट की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक रिंकू निवासी खेड़ी चौपटा का रहने वाला था। करीब डेढ़ साल से थर्मल प्लांट में काम कर रहा था। पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

बताया जा रहा है कि खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में रिंकू की कोल हैंडलिंग प्लांट में ड्यूटी थी। देर रात कोयला वाली बेल्ट अचानक रुक गई। इस दौरान रिंकू ने बेल्ट में फंसे कोयले को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान अचानक बेल्ट चलने से वह उसकी चपेट में आ गया। जिसकी वजह उसकी जान चली गई। 

वहीं मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व रोजगार के लिए नौकरी दिलाने की मांग को लेकर थर्मल प्लांट के गेट पर कच्चे कर्मचारी इकट्ठे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जब तक दोनों मांगों पर थर्मल प्लांट के अधिकारियों की तरफ से ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static