ब्लाइंड मर्डर के आरोपी का एक्सीडेंट, कहा- मिल गई पापों की सजा

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 06:16 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमाऱ): पानीपत पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 2 मई 2011 की रात को हुए मर्डर का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार गांव जलपाड़ के दलबीर नामक युवक का लूटपाट के लिए मर्डर कर दिया था। चार बदमाशों ने इस घटना कोे अंजाम दिया था। कुछ दिन बाद एक अारोपी का एक्सीडेंट हो गया। अारोपि ने इलाज के दौरान खुद कबूला कि मुझे मेरे पाप की सजा मिली है। मुखबीर द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। सभी अारोपी निंबरी गांव के रहने वाले हैं। अारोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। 
PunjabKesari
डीएसपी जगदीप दून ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 मई की रात को गांव निंबरी के 4 युवक शराब के नशे में लूटपाट के इरादे से पैदल जा रहे थे रस्ते में गांव जलपाड़ गांव का दलबीर मोटर साइकल पर जा रहा था। चारों ने लूटपाट के इरादे से दलबीर के सिर में डंडा मारा जिससे वह निचे गिर गया ,  चारों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और लूटपाट करके वहां से फरार हो गए। चारो में से एक आरोपी का एक्सीडेंट करीब 2 माह पहले हो गया था जिसने उपचार के दौरान यह बात बताई थी की उसे उस हत्या का फल मिला है।  पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में शामिल बाकि तीनों आरोपियों को काबू कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static