50 हजार रुपए का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 01:40 PM (IST)

पलवल(दिनेश कुमार):अपराध जांच शाखा पुलिस ने संगीन वारदातों में शामिल व 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उप-पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लौहान ने बताया कि चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घाघोट निवासी राधे पुत्र दानी पर कई संगीन वारदातों के मामले दर्ज है। जिनमें राधे पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था। राधे पर वर्ष 2007 में चांदहट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने का मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी अदालत में पेश नहीं होने पर वर्ष 2012 में भगौड़ा घोषित किया हुआ है। जिसमें पुलिस ने एक बार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था तथा फिर अदालत में तय समय के अनुसार पेश नहीं होने पर भगौड़ा करार दिया हुआ है। 
PunjabKesari
इसके अलावा वर्ष 1994 में हसनपुर थाना क्षेत्र से किसी व्यक्ति का अपहरण का मामला दर्ज किया था। अपहरण हुए व्यक्ति का अब तक भी कोई सुराग नहीं लगा है। जिस संबंध में दिल्ली सी.बी.आई. द्वारा जांच जारी है तथा दिल्ली सी.बी.आई. ने आरोपी राधे पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ है। अपराध जांच शाखा पलवल प्रभारी विश्व गौरव व उसकी टीम में शामिल अजीत नागर, भुपेंद्र, हकमुद्दीन, अभयपाल व सुरेंद्र भड़ाना ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी राधे को गत एक जुलाई को उसी के गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static