भिवानी के पत्थर कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 10:31 AM (IST)

भिवानी: भिवानी के पत्थर कारोबारी से 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसे एसटीएफ ने संबंधित थाना प्रभारी के हवाले कर दिया है। आरोपी ने रुपए नहीं देने पर कारोबारी के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपी को 17 अक्तूबर को भिवानी के लुहारी जाटू निवासी विकास उर्फ ब्रो को पकड़ा गया।
आरोपी ने दो अक्तूबर व 12 अक्तूबर को पत्थर कारोबारी जयदेव से इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिये 7 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। रकम नहीं देने पर पत्थर कारोबारी जयदेव व उसके लड़के नकुल को जान से मारने की धमकी दी थी। इस टीम में हेड कांस्टेबल योगराज, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, सिपाही सुरेंद्र, सिपाही संदीप, सिपाही तकदीर शामिल रहे।