ट्रेन में सोने-चांदी के गहने चोरी के मामले में आरोपी काबू, कटर की सहायता से की थी चोरी
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 05:14 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : चोरी व लूटपाट की वारदात पर अंकुश लगाने में अंबाला रेलवे पुलिस निरंतर काम कर रही है और काफी हद तक पुलिस कामयाब भी हो रही है। इसी कड़ी में आरपीएफ अंबाला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने आरोपी से सोना और चांदी बरामद किया।
बताया जा रहा है कि अंबाला ट्रेन से सफर कर रहे यात्री के बैग से सोने व चांदी के गहने चोरी के मामले में रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 13 तोला सोना व 1 किलो चांदी की बरामदगी की है। रेलवे पुलिस ने बताया पिछले महीने की 15 तारीख को एक शिकायत आई जो अंबाला कैंट रेलवे पुलिस के पास 6 तारीख को पहुंची थीं। शिकायत के अनुसार सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन चतुर्वेदी दिल्ली से जम्मू ट्रेन का सफर कर रहे थे और अंबाला के आसपास उनके बैग में से कटर की सहायता से 17 तोला सोना व बाकी चांदी चोरी हो गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हिसार जिला के संधलाना से आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया और अब कोर्ट भेजा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)