विवेक हत्या मामले में आरोपी काबू, बोला- शराब के नशे में हुआ था झगड़ा, सुए से वारकर उतारा था मौत के घाट
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 04:40 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले में पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी सागर सोनीपत का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि वारदात में अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके।
बता दें कि जिले के प्रेम नगर में विवेक उर्फ सनी नाम के शख्स के मकान में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद जब पुलिस को बुलाया गया तो पता लगा कि विवेक अपने घर से घर का सामान लेने के लिए आया था और वह घर पर वापस नहीं गया। जिसके बाद जब पोस्टमार्टम करवाया गया तो खुलासा हुआ कि विवेक की नकुली चीज से हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। उसके बाद आरोपी को काबू किया गया।
आरोपी ने किया ये खुलासा
गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है कि शराब पीने के बाद विवेक और उसका झगड़ा हो गया था। जिसके बाद झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने सुए से वार मार कर दिया जिसके बाद विवेक की मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)