30 लाख से अधिक कीमत की हेरोइन सहित आरोपी काबू, दिल्ली से लेकर आए थे आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 06:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद जिले से तीन युवकों को करीब 30 लाख रुपये कीमत की 302 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अमित कुमार उर्फ पोती निवासी सुभाष नगर फतेहाबाद, आकाश कुमार निवासी लाजपत नगर व मुकेश उर्फ धन्नू निवासी माजरा रोड, अशोक नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को माननीय अदालत में पेश कर सप्लायर बारे पूछताछ को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 

पकड़े गए तीनों युवक दिल्ली से यह हेरोइन लेकर आए थे और इसे फतेहाबाद क्षेत्र में सप्लाई करना था। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पुलिस को सूचना मिली कि फतेहाबाद के तीन दोस्त हेरोइन बेचने का काम करते हैं और वे दिल्ली से भारी मात्रा में हेरोइन लेकर आए हैं और नेशनल हाइवे पर बड़ोपल के समीप एक ढाबे पर बैठकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। इस पर एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने देर रात को उक्त ढाबे पर पहुंची तो पाया कि उक्त कार में तीन युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने तीनों युवकों को काबू कर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली और कार के फ्यूल ढक्कन को खोला तो उसके ऊपर एक पॉलीथीन में छिपाई गई 302 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन को कब्जा पुलिस में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static