कैथल में 3 आरोपियों ने 2 दोस्तों पर किया हमला, एक युवक का कार सहित किया अपहरण

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 02:33 PM (IST)

कैथलः जिले के गांव करोड़ा में एक छिनैती का मामला सामने आया है। जहां तीन आरोपियों ने दो दोस्तों पर हमला कर  कार, मोबाइल व 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। आरोपी कार में मालिक के साथ बैठे दोस्त का भी अपहरण कर ले गए। हलांकि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। गांव पिलनी निवासी संदीप कुमार ने पूंडरी थाने दी शिकायत में बताया कि वह एक मोबाइल सिम कंपनी में तकनीशियन के पद पर कार्य करता है। 26 सितंबर को वह शाम करीब साढ़े 10 बजे अपनी गाड़ी में उसके दोस्त अनिल कुमार के साथ गांव करोड़ा से भाना वाले रास्ते जा रहा था। रास्ता खराब होने के कारण एक जगह फंस गई।

इस दौरान अचानक कहीं से तीन लडक़े लाठी व डंडे लेकर आए और आते ही उनपर हमला कर दिया। इस दौरान संदीप बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो पता चला आरोपियों ने उसी की कार में उसके दोस्त अनिल का अहरण कर लिया है। उसकी गाड़ी में 15000 रुपये व एक मोबाइल भी रखा हुआ था।

शिकायतकर्ता के अनुसार वारदात को अंजाम देने वालों में कपिल व तुषार करोड़ा से और ढांडा खेड़ी का रहने वाला बिट्टू शामिल था। आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला करके अनिल का अपहरण कर लिया। मामले में संबंधित धराओं केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

  (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static