Haryana Top10: फरीदाबाद में ''द केरल स्टोरी'' की तर्ज पर लड़की से हैवानियत, रेप-धर्म परिवर्तन...,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 10:18 PM (IST)

डेस्कः देश भर में हालही में आई फिल्म ‘द केरला स्टोरी को’ लेकर काफी बवाल मचा था। अब ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद से सामने आया है। जिसे केरला स्टोरी-2.0 भी कहा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार पहले आरोपी ने अपनी पहचान छिपाई और नाम बदलकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की। उसके बाद उसको नशीला पदार्थ पिलाकर लड़की की अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी करीब 1 वर्ष तक लगातार मासूम का बलात्कार करता रहा और उसे बंधक बना कर रखा।
भिवानी जिले में आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने सोमवार को एक युवक पर दनादन गोलियां चलाई। यह युवक रवि बॉक्सर हत्याकांड में आरोपी है और जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने 10 गोलियां चलाई, जिसमें चार गोली युवक हरिकिशन उर्फ हरिया को लगी।
हरियाणा में शराबबंदी की चर्चाएं तेज, कुमारी सैलजा ने कहा-पड़ेगा महंगा
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस की महासचिव कुमारी शैलजा का कहना है कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की विजय होगी। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा से प्रदेश के लोगों को मुक्ति मिलेगी। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में शराबबंदी हुई तो इससे भारी नुकसान होगा।
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन 7 जातियों को किया गया अनुसूचित जाति वर्ग सूची में शामिल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा राज्य की पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए में क्रम संख्या -1 से 7 जातियों नामतः अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी को हटाकर हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग सूची में शामिल किया गया है। अब इन जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग का लाभ मिलेगा।
बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के उत्पीड़न मामले में आज पहलवानों की ओर से दलील पेश करने का अंतिम दिन है। बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती संघ के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर की ओर से उनके वकील राजीव मोहन ने 22 नवंबर को लिखित दलीलें दाखिल की थी।
कृषि मंत्री के किसानों के प्रति बयान पर भड़की भाकियू, प्रदर्शन करते हुए फूंका पूतला
भाकियू के पदाधिकारी दादरी के रोज गार्डन में एकजुट हुए और कृषि मंत्री जेपी दलाल पर एक दिन पहले भिवानी में किसानों पर बहन-बेटियों को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध किया। भाकियू ने दादरी शहर में प्रदर्शन करते हुए रोहतक चौक पर मंत्री का पुतला दहन किया।
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बड़ा बयान, बोले- अगर BJP से आएगी ऑफर तो जरूर लडूंगा लोकसभा का चुनाव
हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री रणजीत चौटाला आज रादौर में धर्म सिंह बंचल के निवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका लोगों ने फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। बिजली मंत्री ने लोकसभा चुनाव लड़ने व पांच राज्यों में हुए चुनाव बारे बातचीत की, वहीं आप पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।
'गब्बर' के शहर में माहौल बिगाड़ने की साजिश ? सड़क पर मिले एक टन संदिग्ध मांस से अफरा-तफरी
शहर में एक बार फिर शरारती तत्वों तनाव का माहौल बन गया है। दरअसल मंडोर के पास जड़ौत रोड पर तिरपाल में ढका लगभग एक टन संदिग्ध मांस सड़क पर मिला है। जिसके बाद ही इलाके में लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। उपद्रवियों ने सड़क पर तिरपाल से ढक मांस छोड़ कर मौके से फरार हो गए।
हरियाणा में अपराध इतना बढ़ गया है कि अब खाकी भी अब सुरक्षित नहीं है। आए पुलिस कर्मियों पर हमले की खबरें आती रहती हैं। इस दौरान चरखी दादरी में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल पुलिस गश्त के दौरान बीच सड़क पर कुछ ग्रामीण हंगामा कर रहे थे। जिसे रोकने गई पुलिस टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
पन्ना प्रमुख सम्मेनल में QR कोड स्कैन करने के बाद मिलेगी एंट्री, अंबाला में विज ने की इसकी शुरुआत
छावनी में आज देश का पहला QR कोड स्कैन पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। पन्ना प्रमुख सम्मेन में गृहमंत्री अनिल विज स्वयं क्यूआर कोड को स्कैन कर मीटींग हॉल में प्रेवश किया। अंबाला छावनी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया,
सुशील गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने के दिए संकेत, बोले, AAP सभी सीटों पर लड़ेगी Election
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सुशील गुप्ता ने हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ने के संकेत दिए। साथ ही कहा कि हरियाणा में आप पार्टी का सीएम चेहरा का फैसला पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तय करेंगे। यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और दिल्ली-पंजाब के विकास का मुद्दा लेकर फील्ड में उतरेंगे
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)