हरियाणा पुलिस की लापरवाही फिर आई सामने, जेल नहीं थाने से ही फरार हुआ आरोपी... ऐसे डाली पुलिस की आंखों में धूल

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 07:01 PM (IST)

अंबाला(अमन):  अंबाला में एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार आरोपी जेल से नहीं, बल्कि थाने की पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। यह घटना न केवल पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अंबाला जिले में सुरक्षा व्यवस्था कितनी ढीली पड़ चुकी है।

जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर थाना पुलिस ने चोरीशुदा एक्टिवा बेचने के मामले में कन्हैया उर्फ ननकु, निवासी पुरानी घास मंडी, अंबाला शहर को 7 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया था। फरारी का पता चलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। तत्काल थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 
बताया जा रहा है शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस को एक दिन का रिमांड मिला था। इसी रिमांड अवधि के दौरान आरोपी शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि के बीच, यानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच, पुलिस हवालात से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी को थाने के हवालात में रखा गया था, लेकिन रात के दौरान उसने मौका पाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक दी और फरार हो गया। फिलहाल आरोपित की तलाश जारी है।

इस मामले में पुलिस ने फरार चोर की तलाश शुरू कर दी है और CCTV खंगालने शुरू कर दिए है। थाना प्रभारी का कहना है इस मामले में जिस भी पुलिस कर्मचारी की लापरवाही मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static