पानीपत में मनरेगा में करोड़ों का गबन करने का लगा आरोप, पूर्व सरपंच ने डीसी को दी शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 10:01 PM (IST)

पानीपत(सचिन) : जिले के गांव नौल्था के पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह ने मनरेगा योजना के तहत करवाए गए कार्य में करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में जिला उपायुक्त सुशील सारवान को शिकायत भी सौंपी है। डीसी को शिकायत देकर पूर्व सरपंच ने कहा कि गांव नौल्था में मनरेगा योजना के तहत आने वाले अनुदान में काफी घपला हुआ है। गरीबों की योजना में कुछ साधन-संपन्न लोगों के नाम भी चढ़ाए गए हैं।
ईश्वर सिंह ने कहा कि कुछ नौकरी करने वाले लोगों के नाम मनरेगा की लिस्ट में चढ़ाकर पैसे एक-दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। मनरेगा के नाम पर कुछ की जाति बदलकर रुपए ठगने का काम किया गया है। पूर्व सरपंच का आरोप है कि करीब 200 लोगों को फर्जी तरीके से मनरेगा योजना का पैसा देकर हड़पने का काम किया गया है।
पूर्व सरपंच ने मामले की जांच करवाकर दोषी लोगों से ब्याज सहित सरकारी पैसा रिकवर करने की मांग की है। पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नौल्था गांव में विकास को लेकर काफी अनुदान दिया था। उसकी भी जांच-पड़ताल होनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)