फरीदाबाद : एक महीने से फरार पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 11:25 AM (IST)

फरीदाबाद: 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने एक महीने बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शाहरुख खान है जो फरीदाबाद की गोच्छी का रहने वाला है और सेक्टर 58 में लडक़ी के पड़ोस में काम करता था।
आरोपी पिछले तीन चार महीने से लडक़ी को जानता था, इसके पश्चात 2 अप्रैल 2022 को आरोपी ने बहला-फुसलाकर लडक़ी को अपने घर बुला लिया और वहां पर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। लडक़ी किसी प्रकार वहां से भाग निकली। कुछ दिन पश्चात लडक़ी ने जब इसके बारे में अपने परिजनों को बताया तो लडक़ी की मां लडक़ी के साथ शिकायत देने महिला थाना एनआईटी पहुंची। शिकायत पर पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, आरोपी तभी से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गौंछी से गिरफ्तार कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

मधुसूदन महाराज: जगन्नाथ जी से जुड़ा ये राज लोगों को बताया नहीं जाता

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो जुलाई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं