ट्रैक्टर चुराने का आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से करीब 11 लाख 40 हजार रुपए व अन्य सामान बरामद

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 01:49 PM (IST)

कैथल : संपत्ति विरुद्ध अपराधिक की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा गश्त व नाकाबंदी दौरान ट्रैक्टर चुराने वाले पंजाब निवासी शातिर आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से करनाल क्षेत्र से चुराए गए करीब 11 लाख 40 हजार रुपए मूल्य के 2 ट्रैक्टर व 2 चोरीशुदा ट्राली बरामद की गई है। वीरवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

पुलिस अधिक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सी.आई.ए.-1 प्रभारी इंस्पेक्टर  अनूप सिंह की अगुवाई में ए.एस.आई. जयभगवान एच.सी. रघुवीर सिहं, धर्म सिंह, अशोक कुमार तथा सिपाही नरेश कुमार की टीम द्वारा सायंकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना उपरांत जाजनपुर नहर पुल पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद पिहोवा साइड से न्यू हालैंड ट्रैक्टर पर सी.आई.ए. -1 आए संदिग्ध धर्मसिहं उर्फ पोला उर्फ लड्डू निवासी बुधमौर जिला पटियाला पंजाब को काबू कर लिया गया। 

जांच के दौरान यह ट्रैक्टर कुंजपुरा जिला करनाल क्षेत्र से चोरीशुदा पाया गया। सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा आरोपी से की गई व्यापक पूछताछ दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे में पिहोवा स्थित उसके ठिकाने से एक अन्य चोरीशुदा ट्रैक्टर तथा 2 चोरीशुदा ट्राली बरामद की गई। उपरोक्त ट्रैक्टर तथा दोनों ट्रालियां भी आरोपी द्वारा करनाल क्षेत्र से चुरानी पाई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी बारे सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा करनाल पुलिस को सूचना दे दी गई है।                                          


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static