गैंगस्टर काला राणा को अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 10:11 AM (IST)

यमुनानगर: सीआईए-टू की टीम ने गैंगस्टर काला राणा और उसके भाई सूर्य प्रताप के लिए काम करने वाले सोनीपत के गांव रोहणा निवासी सचिन उर्फ काग को सोनीपत जेल से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। आरोप है कि वह काला राणा को हथियार सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सचिन उर्फ काग ने स्वीकार किया है कि वह काला राणा गैंग के लिए हथियार सप्लाई करता है। उसने कुछ हथियार मध्यप्रदेश से मंगवाए थे। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने मध्यप्रदेश में किससे और कहां से हथियार मंगवाए थे। सीआईए प्रभारी ने बताया कि 13 सितंबर 2020 को सीआईए-2 की टीम नहर किनारे गश्त कर रही थी तो बदमाशों ने उनकी गाड़ी लूटने के इरादे से पिस्टल तान दी थी। टीम ने मौके पर सुभाष नगर कॉलोनी निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ बावा व प्रोफेसर कालोनी निवासी शुभम को पकड़ लिया था।