पेशी पर आए चोरी के आरोपी ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स की छत से लगाई छलांग, घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 05:44 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : शहर कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पेशी के लिए लेकर आए युवक ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स से कुदकर भागने की कोशिश की। जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम अमन है और उसे गुरुद्वारा साहिब से मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसे कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आए थे, लेकिन आरोपी ने कोर्ट से भागने की कोशिश की और छत से छलांग लगा दी। जिसके कारण वह घायल हो गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अपराधिक प्रवृत्ति का है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static