ACP दिनेश पर गिरी गाज, ट्रैफिक चार्ज वापस ले अब इस जगह भेजा, सोशल मीडिया पर शेयर की थी Reel

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:42 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ के ACP दिनेश कुमार को सब्जी विक्रेताओं को सड़क से हटाने की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना भारी पड़ गया। पुलिस प्रशासन ने उन्हें ट्रैफिक शाखा से हटाकर झज्जर मुख्यालय से अटैच कर दिया है। इस बात की पुष्टि झज्जर की पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने की है।

दरअसल, दिनेश कुमार ने हाल ही में बहादुरगढ़ में सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को JCB मशीन की मदद से हटाने की कार्रवाई का वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। यह उनकी 100वीं रील बताई जा रही है। वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस ने इस पर कड़ा विरोध जताया और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे साझा करते हुए सरकार से जवाब मांगा।

बड़े अधिकारियों की सफाई

मामला तूल पकड़ने पर DCP मयंक मिश्रा और DGP ओपी सिंह को इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण देना पड़ा। पुलिस विभाग ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तुरंत कार्रवाई की और ACP दिनेश से ट्रैफिक का चार्ज वापस ले लिया।

पहले भी रह चुके हैं विवादों में

गौरतलब है कि दिनेश कुमार ने फरवरी 2025 में बहादुरगढ़ में ACP का पदभार संभाला था। इससे पहले वे ट्रैफिक SHO के रूप में भी कार्य कर चुके हैं और उस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, वार्ड-27 के पार्षद के बेटे से विवाद के बाद उनका तबादला कर दिया गया था। बता दें कि दिनेश कुमार इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static