Adampur Bypoll: इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार ने डाला वोट, शाम 6 बजे तक जारी रहेगा मतदान

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 08:09 AM (IST)

आदमपुर(विनोद): पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई आदमपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने पिता कुलदीप बिश्नोई और परिवार के सद्स्यों के साथ बूथ नंबर 54 पर वोट डाला। इसी के साथ इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार ने भी सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला है। उन्होंने गर्ल्स हाई स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर 174 पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल किया। बता दें कि वोटिंग की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। 3 दिन बाद यानी 6 नवंबर को मतगणना के बाद उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। बता दें कि बीजेपी के भव्य बिश्नोई के सामने कांग्रेस के जयप्रकाश मैदान में हैं। इसी के साथ करीब 2 महीने पहले आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले सतेंद्र सिंह व कांग्रेस से बगावत करने वाले कुरड़ाराम नंबरदार इनेलो की टिकट पर आदमपुर के रण में किस्मत आजमाने उतरे हैं।

 

PunjabKesari

 

हलके में बनाए गए 180 मतदान केंद्र, 30 अति सवेंदनशील

 

आदमपुर के लिए विधायक चुनने के लिए आज विधानसभा के 1,71,473 मतदाता वोट देंगे। इनमें 91,805 पुरुष और 79,668 महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि वोटिंग के लिए कुल 180 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 36 बूथ को संवेदनशील और 30 को अति सवेंदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन सभी जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static