ADGP ए.एस. चावला का टेरर फंडिंग मामले में बड़ा बयान(video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 03:18 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): हरियाणा के पलवल की मस्जिद में लगे आतंकी पैसे का मामले में ADGP ए एस चावला ने बताया कि S P पलवल से इस मामले में मिली रिपोर्ट के अनुसार NIA द्वारा इन मामले की जांच की जा रही है। अभी तक NIA से कोई लिखित दस्तावेज या इनपुट नही मिली है। लेकिन हरियाणा पुलिस ने इस मामले के मद्देनजर अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा के पलवल में बनी एक मस्जिद में आतंकी हाफिज सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का पैसा लगा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static