प्रशासन के दावे फिर निकले खोखले- ऑक्सीजन की किल्लत से जोखिम में 16 जानें

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 08:23 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत प्रशासन के दावे एक बार फिर फेल होते नजर आए हैं। यहां निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत नजर आई है। परेशानी तो तब बढ़ी जब ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के परिजनों को एक घंटे का समय दे दिया और कहा कि अपने मरीजों को कहीं और ले जाएं। वहीं परिजनों ने अस्पताल पर गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।

पानीपत में आए दिन ऑक्सीजन की समस्या के चलते कोरोना काल में मरीजों के साथ उनके परिजनों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ताजा मामला पानीपत के सनोली रोड स्थित हैदराबादी अस्पताल का है। जहां अस्पताल द्वारा भर्ती मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन समाप्त होने की सूचना देकर कहा कि उनके पास कुछ ही समय की ऑक्सीजन मौजूद है। जिसके बाद परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरी और घबराए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगाई। मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गुमराह करने के आरोप भी लगाए। 

अस्पताल के मैनेजर ओम लखीना का कहना है कि वह प्रशासन से गुहार लगाते हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलती जिसके चलते मरीजों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि वह लाइनों में लगते हैं लेकिन ऑक्सीजन की समस्या जो की त्यों बनी है। 

वहीं जब इस बारे में पानीपत के एकमात्र ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर पर जानकारी ली गई तो प्रशासन की ओर से तैनात नायब तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी अभिमन्यु ने बताया कि टैंकर से सिलेंडर भरने में समय लगता है। आधे घंटे में 24 सिलेंडर भरने के चलते समय लगता है और समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंचती, जिससे समस्या सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है सिर्फ भरने की समस्या है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static