आपसी कहासुनी के बाद ढाबे मालिक ने व्यक्ति पर बरसाई गोलियां, घायल अवस्था में चंडीगढ़ किया रेफर

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 11:55 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के मेरठ रोड स्थित एक ढाबे पर देर रात ढाबा मालिक और तरनदीप नाम के व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया ढाबे मालिक ने तरनदीप पर गोलियां चला दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। 

घायल अवस्था में तरनदीप को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल झगड़ा किस बात को लेकर इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं पता नहीं चला है। 

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात को उन्हें सूचना मिली थी कि मेरठ रोड पर स्थित ढाबे पर झगड़ा हो गया है। मौके पर जाकर पूछताछ में पाया गया कि तरनदीप नाम के व्यक्ति को गोली मारी गई है, जो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जल्द से जल्द गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static