विधानसभा के बाद अब संसद में 'चाबी' लगाने की तैयारी में जेजेपी, जुलाना रैली में दुष्यंत ने भरी हुंकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 05:21 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : 2024 के लोकसभा औऱ विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा में चुनावी बिसात बिछने लगी है। लोकसभा चुनाव को एक साल तो वहीं विधानसभा चुनाव को डेढ़ साल से कम वक्त बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी डोर मजबूत करने में लग गई हैं। जहां एक तरफ सत्ता के शीर्ष पर बैठी भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुखों के सहारे हरियाणा के रण को फतह करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर दस सीटों के साथ सत्ता में भागीदारी निभा रही जननायक जनता पार्टी अपने कामों के सहारे आने वाले चुनावों में अपने वोट बढ़ाने का सपना देख रही है। रविवार को जननायक जनता पार्टी ने जींद के जुलाना से अपनी लोकसभा रैली का आगाज कर दिया है। जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित जेजेपी मुखिया व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हुंकार भरी। जाहिर सी बात है कि इस चुनावी माहौल में सभी की नजरें इस रैली पर थी।

PunjabKesari

किसानों के खातों में 13 हजार करोड़ रुपए दिए

अपने भाषण के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने न सिर्फ अपने काम गिनवाए बल्कि लोगों से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में वे डॉ. अजय सिंह चौटाला के कंधों को मजबूत कर चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करें। इस दौरान दुष्यंत ने कहा कि 17 नवंबर 2018 को हमने एक पौधा लगाया था और आज वो पौधा एक फलदार वृक्ष बन चुका है। आज विपक्ष के पास केवल एक ही काम है कि किसी तरीके से गठबंधन टूट जाए, किसी तरीके से संगठन टूट जाए, किस तरीके से वह राज में हिस्सेदार बनें। दुष्यंत ने कहा कि हमने मंडियों से गेहूं की 2 दिन में लिफ्टिंग करवाई। किसानों के खातों में 13 हजार करोड़ रुपए दिए, आढ़तियों की दामी यानि आढ़त भी उनके खातों में पहुंचाने का काम किया। चाहे केंद्र से फंड लिया, चाहे नाबार्ड से लिया, CRF से लिया हो या फिर PM फंड से लिया, सड़कों को चकाचक करने का काम किया है।

PunjabKesari

लोकसभा में हिस्सा लेकर दिल्ली पार्लियामेंट भी जाएगी चाबी

आगे बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जुलाना हलके में 300 करोड़, सफीदों में 150 करोड़ की सडक़ें, जींद विधानसभा में 180 करोड़ की सड़कें बनी हैं। महम में 200 करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछाने का काम किया। सोनीपत लोकसभा में सड़कों के विस्तारीकरण पर 1200 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का ताला यही पार्टी खोलती रहेगी। इसके लिए एक-डेढ़ साल मेहनत करनी होगी। मेहनत करते रहोगे तो यह चाबी चंडीगढ़ तो जाएगी, लेकिन लोकसभा में हिस्सा लेकर दिल्ली पार्लियामेंट में भी जाने का काम करेंगे। इसके लिए हमें बूथ लेवल पर मेहनत करनी पड़ेगी और हर व्यक्ति तक पहुंचना पड़ेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को भी पार्टी में भागीदार बनाने की बात कही।

PunjabKesari

कांग्रेस राज में फसल खराबे का मुआवजा मात्र 2 से ढाई रुपए था

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के राज में फसल खराबे का ढाई साल के आंदोलन के बाद मुआवजा मिला और वह मुआवजा मात्र 2 रुपए, ढाई रुपए का था। आज के दिन मुआवजे के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नहीं। हमने 30 दिन के अंदर 67 करोड़ किसानों के खातें में मुआवजे के रूप में देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले कहते हैं कि हरियाणा में सूरजमुखी का दाम नहीं मिल रहा, लेकिन हरियाणा में सूरजमुखी का दाम सबसे ज्यादा 6 हजार रुपए से ऊपर है और पंजाब में जहां उनकी सरकार है वहां 4200 रुपए है।

PunjabKesari

हमने कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं मांगे

विपक्ष पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस हो, इनेलो हो या दूसरी सभी पार्टी को एक ही चिंता रहती है कि किसी तरह दुष्यंत चौटाला से पीछा छुड़वा लो। ऐसे बोला जाता है कि जैसे मैं प्रदेश का सबसे बड़ा दुश्मन हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि हम सरकार से चिपके हुए हैं, तो हम उनको एक बात बताना चाहते हैं कि हमने कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं मांगे, प्रदेश को बेहतर नेतृत्व के लिए निर्णय लिया तो गठबंधन की सरकार बनी। दुष्यंत ने कार्यकर्ताओं को 4 चीजों का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मैं 4 चीजों का मूल मंत्र लेकर निकला हूं, अब आराम से नहीं बैठूंगा। सिर से ठंडा, मुंह से मीठा, पांव की रफ्तार और पार्टी का प्रचार लेकर आगे बढ़ते रहेंगे।

PunjabKesari

10 से 46 होने में समय नहीं लगता

पार्टी प्रमुख डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मंच से बोलते हुए कहा कि जो कसर साढ़े तीन साल में रह गई। उसे डेढ़ साल में सवाया करके जनता को लौटाएंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जनता के कामों को करने के लिए पावर में होना बहुत जरूरी है। आपके पास 40 विधायक हैं लेकिन आप के पास पावर नहीं है तो उसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से आज हम 10 हैं लेकिन 46 होने में समय नहीं लगता। अजय चौटाला ने कहा कि हमने शुरुआत कर दी है और अब ये रुकने वाला नहीं है। इसी महीने हम फरीदाबाद में एक विशाल रैली करेंगे और उसके बाद 6 अगस्त को हिसार में इनसो दिवस पर कार्यक्रम करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static