Paris Olympics में लठ गाड़ने के बाद Ambala का छोरा लौटा अपने देश, जोरदार स्वागत में उमड़ा हुजूम

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 06:28 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: अंबाला के छोरे ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। झज्जर की मनु भाकर के साथ मिलकर सरबजोत ने भारत की झोली में दूसरा कांस्य डाला है। वहीं छोरे का अंबाला आने पर जोरदार स्वागत हुआ।

तीसरे मेडल पर सरबजोत ने दी बधाई

इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर सरबजोत सा फूल मालाओं से स्वागत हुआ। वहीं भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के पुरुषों की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। ये बहुत अच्छा अहसास है कि हमें ओलंपिक में एक और पदक मिला है। 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने वाले ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह ने कहा कि भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर मैं बहुत खुश हूं। अगली बार मैं देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करूंगा। इसमें टॉप्स की अहम भूमिका रही, क्योंकि इस योजना के तहत हम विदेश में प्रशिक्षण के लिए गए थे।

PunjabKesari

बता दें कि Paris olympics में शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट में ब्रांज मेडल जीतने वाले अंबाला के सरबजोत सिंह को हरियाणा सरकार ने 2.5 करोड़ देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सरबजोत को सरकार सरकारी नौकरी से भी नवाजेगी। इसकी घोषणा हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संजय सिंह ने किया। 

PunjabKesari

अंबाला के रहने वाले हैं सरबजोत

बता दें कि का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वे हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं। इस मेडल के साथ हरियाणा के छोरे सरबजोत ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सरबजोत ने DAV कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने अंबाला कैंट स्थित सेंट्रल फीनिक्स क्लब में कोच अभिषेक राणा एआर शूटिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली है। सामान्य परिवार से आने वाले सरबजोत सिंह को उनके माता-पिता ने हमेशा निशानेबाज़ी के लिए प्रोत्साहित किया।

PunjabKesari

कई मेडल जीत चुके हैं सरबजोत

आपको बता दें कि बचपन से ही उनका लगाव खेलों की ओर था और उन्होंने स्कूलिंग के दिनों से निशानेबाजी की शुरुआत कर डाली थी। सरबजोत सिंह शूटिंग में अब तक कई सारे मेडल जीत चुके हैं। जानकारी के मुताबिक साल 2019 में वे ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। सरबजोत सिंह 2022 में चीन में हुए एशियाई खेलों में भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने वहां पर टीमों के साथ मिलकर गोल्ड मेडल भी जीता थ। सरबजोत ने एशियन गेम्स शूटिंग मुकाबले में दिव्या टी.एस. के साथ मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static