मनजिंदर सिंह सिरसा के बीजेपी में शामिल होने के बाद किसानों में गुस्सा, फूंका पुतला
punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 09:54 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद भी अन्य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है। वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा के बीजेपी में शामिल होने के बाद किसानों में रोष व्याप्त हो गया है। आज सोनीपत कुंडली सिंघु बॉर्डर पर मुख्य मंच के पास मनजिंदर सिंह सिरसा का पुतला फूंक कर किसानों ने विरोध जताया है।
किसानों ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा को दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का प्रधान चुना गया था। 26 जनवरी को दिल्ली में जो हुआ उसकी वीडियो सिरसा ने जानबूझकर बनाई। किसानों ने कहा जब तक एमएसपी पर गारंटी और मुकदमे वापस नहीं होंगे आंदोलन समाप्त नहीं होगा। अगर किसी और किसान नेता ने ऐसा किया तो उसके घर पर ताले लगा देंगे।
वहीं कुछ किसानों ने कहा कि वह अपना विरोध जताने के लिए जंजीर बांधकर दिल्ली में गए थे, लेकिन दिल्ली गुरुद्वारे में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का कोई भी सदस्य हमसे मिलने के लिए नहीं आया था, जिसके बाद उन्हें लगा कि वे (मनजिंदर) बीजेपी के ही एजेंट हैं और उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर यह साबित कर दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)