जाट आंदोलन की घोषणा के बाद प्रशासन हुआ सतर्क, सरकार से मांगी 30 कंपनियां (Pics)

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 04:37 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):एक तरफ जहां जाट नेताओं ने दौबारा जाट आरक्षण आंदोलन की घोषणा कर दी है। प्रशासन भी आंदोलन को लेकर सतर्क हो चुका है, जिसके चलते सोनीपत डीसी के एम पाडुरंग ने बताया कि सोनीपत के लिए सरकार से 30 कंपनियों की मांग की गई है। ताकि कोई कमी न रहे और सभी सरकारी अधिकरियों की भी छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं, एस.पी. अश्वनी शैण्वी ने कहा कि हाइवे और मुनक नहर पर विशेष फोर्स लगाने के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी व प्रशासन के अधिकारियों की भी जिम्मेवारी लगाई जाएगी। वहीं, जाट नेताओं से भी बातचीत चल रही है। जाट नेताओं ने घरने की जगह अभी नहीं बताई है, लेकिन जाट नेता 26 जनवरी को छोटूराम धर्मशाला में आंदोलन को लेकर एक पंचायत करेंगे। एस.पी. अश्वनी शैण्वी ने बताया है कि पुलिस पुरी तरह से सतर्क है। 7 कंपनियां तैयार की जा चुकी है। हाइवे और मुनक नहर पर स्पैश्ल गश्त की जाएगी। ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे। वहीं, हाइवे और मुनक नहर पर विषेष ध्यान दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static