बेटे को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने ठगे 1.80 लाख रुपए, वर्क वीजा कहकर थमाया टूरिस्ट वीजा
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 12:53 PM (IST)

कैथल : एक युवक को मलेशिया भेजने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हिंद सिनेमा कैथल के पास स्थित कालोनी निवासी रजिया ने 1 अप्रैल को एस.पी. कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा इरफान बेरोजगार था। आरोपी गौरव एजेंट का काम करता 1 आरोपी ने उन्हें कहा कि वह इरफान को मलेशिया भेज देगा। इसके लिए 2 लाख रुपए लगेंगे और इरफान वहां 90 हजार रुपए महीना कमाएगा। वह उसकी बातों में आ गए और 1 लाख 80 हजार रुपए में बात पक्की कर ली थी। उन्होंने अक्तूबर, 2022 में आरोपी को सारे पैसे दे दिए थे।
कुछ दिन बाद आरोपी ने उनके पास मलेशिया आने- जाने की टिकट भेज दी थी। 2 नवम्बर को उसके बेटे को अमृतसर एयरपोर्ट पर बुला लिया गया था। वहां से जहाज में बैठकर उसका बेटा मलेशिया पहुंच गया था। आरोपी ने उसे टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया था न कि वर्क वीजा पर कुछ देर बाद ही उसे मलेशिया पुलिस ने पकड़ लिया और 4 दिनों तक वहां रखा। उसके बाद वहां से टिकट करवाकर दोबारा भारत भेज दिया गया था। जांच अधिकारी एस.आई. विजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी गौरव के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।