एग्री लीडरशिप समिट में 60 हजार से अधिक किसान व अनेक हस्तियां शामिल होंगी: धनखड़

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 10:51 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार 15 से 17 फरवरी तक  इंडिया इंटरनैशनल हॉॢटकल्चर मार्कीट गन्नौर के परिसर में चौथी एग्री लीडरशिप समिट आयोजित करने जा रही है। इसमें प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 60 हजार से अधिक किसान व देश-विदेश की अनेक हस्तियां शामिल होंगी। धनखड़ शनिवार को इंडिया इंटरनैशनल हॉॢटकल्चर मार्कीट गन्नौर में प्रदेश के कृषि व किसानों से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static