कृषि मंत्री ने मेघराज जिंदल कॉलेज की छात्राओं के लिए दी बसों की सौगात

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 09:28 PM (IST)

सिवानी (गुलशन पोपली) : प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल मंगलवार को सिवानी स्थित सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज की छात्राओं को सरकारी बसों की सौगात दी। उन्होंने छात्राओं को कॉलेज आने-जाने के लिए पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं को बसों की सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। आने वाले समय में बहल, ईशरवाल, कुड़ल व लोहारू क्षेत्र के हर कॉलेज के लिए सरकारी रोडवेज बस सेवा शुरु की जाएगी। इसके अलावां जेपी दलाल ने कॉलेज परिसर में साईकिल स्टैंड के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।

 

PunjabKesari

जल्द ही अन्य कई स्कूलों को मिलेंगी बसें

बसों को रवाना करने के दौरान अपने संदेश में कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि सरकार छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए नए-नए कॉलेजों का निर्माण करवाया जा रहा है। लोहारू क्षेत्र में कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं के समक्ष किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना व रोडवेज में स्टाफ सदस्यों की कमी के चलते बसों के संचालन में देरी हुई है, लेकिन शीघ्र ही बहल, ईशरवाल, कुड़ल व लोहारू कॉलेज के लिए पांच-पांच बसें शुरु की जाएंगी, जिनकी प्रक्रिया चल रही है। सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में ऑडोटोरियम के निर्माण की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करुंगा और इसका हर संभव निर्माण करवाया जाएगा।

प्रितस्पर्धात्मक युग में कम से कम एक विदेशी भाषा सीखें

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आज प्रतिस्पर्धात्मक युग में कम से कम एक विदेशी भाषा जरूर सीखें। अंग्रेजी से मुंह न मोड़ें बल्कि अंग्रेजी सीखें ताकि विदेशों में आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि छात्राएं कड़ी मेहनत करें और अपने माता-पिता का सपना साकार करें। बेटियों के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित बनते हैं। छात्राओं को लेकर इस दौरान जेपी दलाल ने कॉलेज प्रबंधन से भी कहा कि वे छात्राओं के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाएं, इसके लिए बस सेवा की कमी नहीं आने दी जाएगी। संबोधन के दौरान कृषिमंत्री ने कहा सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज को जिले का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बनाया जाएगा।

आज भारत अपना निर्णय स्वयं ले रहा है

छात्राओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है, जो हमारे देश की ताकत हैं। दुनिया की नजर भारत पर लगी रहती है। भारत की अर्थव्यस्था निरंतर सुदृढ हो रही है। पूरे देश में सडक़ों, नहरों व रेलवे का जाल बिछाया जा रहा है। भारत देश पूर्ण रूप से विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भारत दुनिया की बहुत बड़ी शक्ति बनकर उभरा है। विश्व में भारत का डंका बज रहा है। दुनिया के दूसरे देशों की नजर भारत की विदेश नीति पर रहती है। आज किसी भी देश में भारत की तरफ देखने की हिमाकत नहीं है, जिसका उदाहरण रूस-यूक्रेन वार के दौरान यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की भारत वापसी को लेकर देखा जा चुका है। इसी प्रकार से भारत ने अमेरिका का कोई भी दबाव नहीं माना है, परिणाम स्वरूप में भारत पिछले एक साल में रूस से तेल खरीदकर एक लाख करोड़ रुपए बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा आज भारत अपना निर्णय स्वयं ले रहा है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static