खतरनाक स्तर पर पहुंचा रोहतक में हवा प्रदूषण, AQI में दर्ज किया 361 हजारर्डियस

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 03:29 PM (IST)

रोहतक: हरियाणा में पिछले करीब 3 दिनों से चल रही धूल भरी हवाअों से अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। धूल से रोहतक में हवा प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को जीना मुहाल हो गया है। रोहतक में दोपहर के 2 बजे तक एयर क्वालिटी इंडैक्स 361 दर्ज किया गया, जोकि सामान्य के मुकाबले बहुत ज्यादा है। जिससे सांस लेनेे में मुश्किल हो रही है। वहीं लोगों को ज्यादा समय तक बाहरी काम न करने की हिदायत दी गई है। सांस लेने या दिल की समस्याओं वाले लोगों को बाहरी गतिविधियों से बचना चाहिए।

जिसको लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आधे हरियाणा में निर्माण कार्य तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं। साथ ही केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नागरिकों के लिए हिदायतें जारी की हैं। बोर्ड ने बताया है कि हवा में धूल की मात्रा ‘Severe Plus’ यानी अत्यधिक है। हवा में PM10 और PM2.5 धूलकणों की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ चुकी है जो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने वाली है।

बोर्ड ने दी ये हिदायतें
* जितना संभव हो पानी का छिड़काव कर प्रभावित क्षेत्रों में धूल को जमाने की कोशिश करें।
* विशेष टीमों की तैनाती कर सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूड़ा-कचरा जलाया न जा रहा हो।
* ज्यादा धूल वाली सड़कों की पहचान करें और वहां बार-बार मशीनों से सफाई करवाएं।
* यह सुनिश्चित किया जाए कि अगले 48 घंटों तक कहीं भी किसी भी तरह का निर्माण कार्य न हो।
* क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रशर प्लांट और हॉट मिक्स प्लांट आदि को तुरंत बंद करवाया जाए और 48 घंटे तक चलने न दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static