दिलचस्प हुई महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट पर सियासी जंग, अजय चौटाला के बड़े ऐलान से दावेदारों में मची खलबली

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 03:02 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान शुक्रवार को भिवानी पहुंचे जेजेपी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा पर प्रत्यासी को लेकर कर कहा कि इस लोकसभा से मैं या फिर दिग्विजय चौटाला चुनाव लड़ेंगे।

महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट पर दिचस्प हुई सियासी जंग

गौरतलब है कि इस बार महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा पर हरियाणा के कई दिग्गज नेता ताल ठोक रहे हैं। जिसके चलते महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प नजर आ रही है। इस सीट पर दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है। जिसमें कांग्रेस से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं भाजपा से मौजूदा सांसद धर्मबीर सिह और भाजपा की दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने महेंद्रगढ़-भिवानी सीट पर टिकट के लिए दावेदारी कर रहीं हैं। इसके दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर भी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। वहीं दिग्विजय चौटाला के चुनावी राजनीति के बारे में बात करें तो वह इससे पहले सोनीपत सीट से लोकसभा और जींद से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों ही बार दिग्विजय चुनाव हार गए।

किरण चौधरी के गढ़ से जेजेपी का चुनावी शंखनाद

चंद महीनों बाद लोकसभा चुनाव की जंग होने जा रही है। जिसको लेकर हर पार्टी प्रचार प्रसार में जुट गई है। वहीं हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी ने दो कदम आगे निकलकर भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का भी ऐलान भी  कर दिया है। भिवानी पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला इसकी घोषणा की है। बता दें कि अजय चौटाला ने भिवानी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल के गढ़ तोशाम हलके से प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है। 

हमने सालों पहले ढहा दिया गढ़ः अजय चौटाला

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने एलान किया है कि भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा सीट से मैं खुद या दिग्विजय चौटाला यानी उनके छोटे बेटे यहां से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बंसीलाल के गढ़ से चुनाव की शुरुआत पर अजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा में कोई किसी का गढ़ नहीं होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये गढ़ तो हमने सालों पहले ढहा दिया था। इतनी जल्दी लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा व बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि हम NDA के घटक दल हैं। ऐसे में चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। किसी कितनी सीटें मिले, ये चुनाव के समय तय होगा। 

'हम ही करेंगे 5100 रुपये पेंशन'

वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह व उनके बेटे सांसद बृजेन्द्र सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि वो पहले अपनी पार्टी में अपनी स्थिति देख लें, फिर हैसियत पता चल जाएगी। वहीं केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ़्तारी की आशंका पर कहा कि जो जैसा करम करेगा वैसा ही भुगतेगा। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दावों पर कहा कि हुड्डा ने अपने दस साल के कार्यकाल में क्या किया। डॉ अजय चौटाला ने कहा कि हमने हर साल बुढ़ापा पेंशन 250 रू बढ़ाए और मौक़ा मिलेगा तो 5100 भी हम ही करेंगे।

चौटाला पर चौटाला का तीखा कटाक्ष

डूमरखां और हुड्डा परिवार ही नहीं, डॉ अजय चौटाला ने अपने भाई अभय चौटाला पर भी करारा कटाक्ष किया। उचाना विधानसभा से इनेलो के सीएम के दावेदार द्वारा चुनाव लड़ने के बयान पर डॉ अजय चौटाला ने कहा कि सीएम तो दूर, सीएम का उलटा एमसी होता है, उनका कहीं एमसी हो तो बताएं। वहीं अपने बेटे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सीएम बनने को लेकर डॉ अजय चौटाला ने कहा कि ये जनता जनार्दन को तय करना है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static