अजय चौटाला पर लगे आरोपों को लेकर चाचा पर भड़के दुष्यंत

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 10:10 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल): बुधवार को चंडीगढ़ में इनेलो प्रदेश कार्यकारणी के दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने बड़े डॉ अजय चौटाला पर इनेलो में रहते हुए 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे दलों के नेताओं से सांठगांठ का आरोप लगाया। जिस पर दुष्यंत चौटाला ने अपने चाचा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अभय चौटाला पिछले 3 महीनों से आरोप लगाने की वजाय जींद उपचुनाव में ताकत लगाते तो 3500 का आंकड़ा पार कर जाते।

उन्होंने कहा कि उनका फर्ज बनता है कि वह सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं, लेकिन वह तो सरकार की मदद करने के लिए उल्टा जननायक जनता पार्टी को ही सवालों में घेरे रहते हैं। साथ ही उनका कहना था कि इंडियन नेशनल लोक दल का अस्तित्व खत्म हो रहा है। अभय चौटाला अपने कार्यकर्ताओं पर ध्यान ना देकर सिर्फ जेजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।

वहीं दुष्यंत ने कहा कि अभय अपनी बड़ी हार को छुपाने के लिए सिर्फ जननायक जनता पार्टी पर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। वहीं इनेलो वाले और इनेलो सुप्रीमो को अभय कुछ ना बोले और हार से ध्यान हटाने के लिए उनके द्वारा ये आरोप लगाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static