AJL प्लॉट आवंटन मामला: बचाव पक्ष ने मामले में की दस्तावेजों की मांग(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 03:19 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण): एजेएल प्लाट आवंटन मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मोती लाल वोहरा पेश हुए। जहां बचाव पक्ष ने मामले में दस्तावेजों की मांग की गई। जिसके तहत मामले की अगली सुनवाई अब 5 मार्च को होगी।

PunjabKesari, EX-CM, AJL, document, court, congress, bjp, inld

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तत्कालीन समय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन थे और आरोपी मोती लाल वोहरा एजेएल हाउस के चेयरमैन थे। जिनके खिलाफ प्लॉट आवंटन मामले में पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है। बता दें कि 1 दिसंबर को पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और मोती लाल वोरा के खिलाफ दाखिल की गई।

PunjabKesari, EX-CM, AJL, document, court, congress, bjp, inld

दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने सीएम रहते हुए नेशनल हेराल्ड की सब्सिडी एसोसिएट्स जनरल लिमिटेड (एजेएल) कंपनी को 2005 में 1982 की दरों पर प्लॉट अलॉट करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static