अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बैठकों का दौर जारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 01:08 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है इसी के तहत शिरोमणि अकाली दल पार्टी ने भी हरियाणा में चुनाव लड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है और संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंगों का दौर जारी है। सिरसा में राज्यसभा सांसद बलविंद्र सिंह भूंदड़ की अगुवाई में अकाली दल की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भूंदड़ ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अकाली भाजपा के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन हलकों में अकाली दल का प्रभाव है वे उन हलकों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

PunjabKesari, Akali dal, assembly, election

भूंदड़ ने कहा कि हरियाणा में अकाली दल से चुनाव से पहले काफी लोगों को जोड़ा जायेगा और ग्रामीण हलकों में अकाली दल को मजबूत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कितनी सीटों पर अकाली और भाजपा चुनाव लड़ेगी ये फैसला अकाली दल और भाजपा के प्रधान करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन हलकों में अकाली दल का प्रभाव है उन पर पार्टी को और मजबूत किया जायेगा। वहीं बताया कि अकाली दल पंजाब और हरियाणा से अलग अन्य राज्यों में चुनाव लड़ती रही है और उनके उम्मीदवार भी जीतकर विधायक बने है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static