एक सुर में बोली पंचायत, सभी दरिंदों को मिले फांसी की सजा वरना होगा धरना प्रदर्शन (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 03:26 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): रेवाड़ी गैंगरेप मामले को आज पूरे 10 दिन बीत चुके है। लेकिन आज भी मुख्य आरोपी मनीष और पंकज को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अभी तक पुलिस इस मामले में एक मुख्य आरोपी नीशू व पीड़िता का उपचार करने वाले झोलाछाप डॉक्टर और कोठडी के मालिक दीनदयाल को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश कर चुकी है।
PunjabKesari
जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। लेकिन इस दरिंदगी के दो आरोप आज भी पकड़े नही गए है। 
PunjabKesari
जिसको लेकर आज कोसली की अनाज मंडी में 51 गांवों की एक महापंचायत हुई और पंचायत ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए एक सुर में कहा कि गैंगरेप के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दें।
PunjabKesari
जनसंघर्ष सेवा समिति सहित 51 गांवों की पंचायत ने यह भी फैसला लिया कि 24 सितंबर से कोसली में धरना शुरू किया जाएगा। जिसमें आरोपियों की तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि यह धरना लगातर जारी रहेगा और एक अक्टूबर को जिला सचिवालय पर 5 हजार से ज्यादा लोग पहुंचकर गिफ्तारियां देंगे। जिसमें महिलाएं भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static