तीन नामजद सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 09:26 AM (IST)
टोहाना (सुशील सिंग्ला) : शहर के सैनी मोहल्ला में मारपीट की एक मामला सामने आया है। मोहल्ले के ही रहने वाले संजू ने कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकयत में संजू ने तीन नामजद सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में तीन-चार दिन पहले पार्षद काला पहलावान का लवली के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। झगड़े के निपटारे के लिए राजेंद्र ठकराल ने उन्हे मार्केट कमेटी के कार्यालय में बुलाया। जहां वह पार्षद काला के साथ गया। उसने बताया कि वहां राजेंद्र ठकराल, हिमांशु, पोला, अशोक बैठे थे तो राजेंद्र ने लवली के पास फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जब प्रधान ने कहा कि लवली फोन नहीं उठा रहा, शाम का समय रख लेते हैं तो वह आफिस से बाहर आने लगे। उसने कहा कि बाहर गली में अंकित मोर, पवन व लवली 15-20 अन्य लोगों के साथ मौजूद था। जिन्होंने रास्ता रोककर डंडो से वार किया और उनकी गाड़ी के शीशे तोड दिए। उसने बताया कि जब उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ धारा केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)